इस लड़ाई को हम सबको एकजुट होकर लड़ना है: सीएम केजरीवाल


 


 


नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इस बैठक में राजधानी के मौजूदा हालात पर चर्चा के साथ ही सामूहिक रूप से मिलकर इस बीमारी को खत्म करने के उपायों पर विचार किया गया। बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि इस दौरान कई सांसदों ने अच्छे सुझाव दिए हैं, उनको सरकार जल्द ही लागू करेगी। इस लड़ाई को हम सबको एकजुट होकर लड़ना है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसारता जा रहा है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 35 लोगों ने विदेश यात्रा की थी, जबकि 4 मरीज मरकज से जुड़े हैं और 2 मौतें शामिल हैं। इसके साथ ही राजधानी में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 576 हो गई है। दिल्ली में अब तक 9 मरीज इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना वायरस के 576 मामलों में से 333 उन लोगों से जुड़े हुए हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को 5' योजना की घोषणा की और कहा कि दिल्ली के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी।